संघ प्रमुख भागवत और फडणवीस मौजूद, हिंदू नववर्ष कार्यक्रम में शामिल
ब्रह्मास्त्र नागपुर
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। उन्होंने आरएसएस संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद वे दीक्षाभूमि गए और संविधान निमार्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। दीक्षाभूमि आरएसएस कार्यालय के नजदीक ही है। यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था। पिछले साल पीएम मोदी यहां पहुंचकर ध्यान लगाया था।
इसके बाद पीएम ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी। यह आई इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर का एक नया विस्तार है, जिसे साल 2014 में गोलवलकर की याद में स्थापित किया गया था।
मोदी आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की मीटिंग में शामिल होने आरएसएस मुख्यालय आए थे। 2012 में संघ के सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन पर भी वे यहां आए थे। यह पहला मौका है, जब कोई प्रधानमंत्री आरएसएस मुख्यालय के दौरे पर है। मोदी संघ कार्यालय में हिंदू नववर्ष के पहले दिन होने वाले प्रतिपदा कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे कार्यक्रम को संबोधित भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं।