ब्रह्मास्त्र गुवाहाटी
चेन्नई का राजस्थान पर पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अबतक 29 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें चेन्नई ने 16 जबकि राजस्थान ने 13 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। अब गुवाहाटी में राजस्थान जीत का खाता खोलने उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार को जब गुवाहाटी के मैदान पर उतरेगी तो उसे अपनी पहली जीत की तलाश होगी। यहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में सीएसके जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। शुक्रवार को उसे आरसीबी ने चेपॉक में 50 रनों से हराकर 17 वर्षों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को रोक दिया।
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने चेन्नई की लचर फील्डिंग और खराब गेंदबाजी का लाभ उठाते हुए 197 रन का लक्ष्य तैयार किया। जवाब मेजबान टीम निर्धारित ओवरों में सिर्फ 146 रन ही बना सकी। आईपीएल के पहले सत्र (2008) के बाद यह आरसीबी की चेपॉक में पहली जीत थी। वहीं, चेन्नई का गेंदबाजी आक्रमण भी इस बार उतना धारदार नहीं लग रहा है। मथीषा पथिराना और कलाई के स्पिनर नूर अहमद के अलावा भारतीय गेंदबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे। खलील अहमद नई गेंद से छाप नहीं छोड़ पाए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस प्रारूप में उतने खतरनाक नहीं रह गए। हालांकि, दोनों गुवाहाटी के हालातों से बखूबी वाकिफ हैं और अगर लाभ उठाने में सफल रहे तो रॉयल्स के बल्लेबाजों संजू सैमसन, पराग, शुभम दुबे, नीतिश राणा और ध्रुव जुरेल के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।