मालवा एक्सप्रेस गिरे युवक का कटा पैर

उज्जैन। मालवा एक्सप्रेस टेÑन से रविवार को उतरने का प्रयास करते समय युवक गिर गया। उसके पैर का पंजा कट गया। दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। ड्युटी कम्पाउंडर ने मामले की सूचना जीआरपी को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि इंदौर के मल्हारगंज कंडिलपुरा का रहने वाला अर्जुन पिता महेश वर्मा 16 वर्ष अपने 2 दोस्तों के साथ मालवा एक्सप्रेससे उज्जैन आ रहा था। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले सी केबिन के समीप तीनों दोस्तों ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया। दोस्त उतरने में सफल हो गये, लेकिन अर्जुन संतुलन बिगड़ने से गिर पड़ा और पहिये के नीचे पैर आने पर उसका पंजा कट गया। दोस्त उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया। मामले की सूचना जीआरपी को दी गई। इस दौरान सामने आया कि तीनों दोस्तों बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। स्टेशन आने से पहले ट्रेन की रफ्तार कम हुई थी, उन्होने बिना टिकट पकड़ने जाने के डर से पहले की उतरने का प्रयास किया और अर्जुन का पैर कट गया। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।