ब्रह्मास्त्र जबलपुर
जबलपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार 30 मार्च के तड़के की है। इस वक्त मृतक की पत्नी सो रही थी। उसी दौरान प्रॉपर्टी डीलर ने यह कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर राकेश कथोरिया (62) भरत कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके बच्चे जबलपुर से बाहर रहते हैं। घटना के दौरान राकेश घर पर पत्नी के साथ थे। फायरिंग की जानकारी मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को मेडिकल कॉलेज भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।