चोरी गए लैपटॉप,प्रिंटर बेचने की फिराक में दो आरोपी धराए

बेरछा। विगत 27 व 28 मार्च की दरमियानी रात्रि में पटवारी प्रकाश चौहान के किराए के सूने मकान से सरकारी कार्य में लिए उपयोग किया जाने वाला लैपटाप प्रिंटर,चार्जर कीमत 65 हजार सहित चोरी हो गया था। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट बेरछा पुलिस थाना में फरियादी श्री चौहान ने 30 मार्च को दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया था। थाना प्रभारी रवि भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अपरान्ह 12 मुखबिर की सूचना मिली कि दो अज्ञात लोग लेपटॉप व प्रिंटर बेचने का प्रयास में है। जो चोरी का हो सकता है। जिस पर ततपरता पूर्वक बिरगोद रेलवे फाटक पहुँची। जहाँ दो बदमाश मिथुन पिता जगदीश कंजर उम्र 31 एवं राहुल पिता जग्गू कंजर 28 निवासी इलयास खेड़ी जिला – देवास के पास से एक इनोवा एक एचपी कम्प्यूटर व प्रिंटर बेचने की फिराक में घूमते धराए।संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ करने पर बदमाशों ने चोरी के माल होना कबूल किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रवि भंडारी के साथ एस आई रामेश्वर पटेल , मनोहर भामर, प्रधान आरक्षक विशाल पटेल, विकास तिवारी, जीवन पांचाल, आरक्षक राजेश पटेल सैनिक सूरज सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही ।