उज्जैन। कमल कॉलोनी में रहने वाला सुजल उर्फ मन पिता हेमराज मीणा रविवार रात 11:30 बजे घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान कॉलोनी में रहने वाला हर्ष पांचाल आया और मोबाइल मांगने लगा। सुजल ने मोबाइल देने से मना कर दिया। हर्ष ने मारपीट की और बोला कि मोबाइल नहीं दिया तो जान से मार दूंगा। सुजल से विवाद होता देख आसपास रहने वाले परिचित एकत्रित हुए तो हर्ष भाग निकला। मारपीट होने और जान से मारने की धमकी मिलने पर सुजल ने चिमनगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने हर्ष के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।