मुस्लिम समाज ने ईद पर नमाज  अदा कर मांगी अमन की दुआ  – ईदगाह पर प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधि बधाई देने पहुंचे

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
मुस्लिम समाज ने सोमवार को ईद का त्योहार मनाया। इस अवसर पर इंदिरानगर स्थित ईदगाह पर ईद की मुख्य नमाज अदा की गई। हजारों समाजजनों ने यहां एकत्रित होकर नमाज अदा कर खुदा से अमन व शांति की दुआ मांगी।   
उज्जैन शहर काजी मौलवी खलिकुर्रहमान साहब ने ईद की नमाज अदा कराई। ईदगाह पर सुबह 8 बजे समाजजन नमाज अदा करने पहुंचे। ईदगाह के बाद नगर की विभिन्न प्रमुख मस्जिदों में भी अलग-अलग समय में नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद में सुबह 8.30 बजे तो शाही मस्जिद में

8.15 बजे नमाज हुई। समाजजनों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी। वहीं ईदगाह पर प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी समाज जनों को ईद की बधाई देने पहुंचे। 

000

Author: Dainik Awantika