उज्जैन। चिंतामण थाना क्षेत्र के प्रशांति कॉलेज पार्किंग के पास शुक्रवार रात हिस्ट्रीशिटर बदमाश नागूसिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मैजिक आगे बढ़ाने की बात पर चालक जितेन्द्र पिता आनंदसिंह सिसौदिया निवासी करोहन को 16 चाकू मार दिये थे। जितेन्द्र गंभीर घायल हुआ था, जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने नागूसिंह, अर्जुन पारदी और 3 अन्यों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया था। 3 दिन बाद भी हिस्ट्रीशिटर बदमाश और उसके साथ पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए है। हिस्ट्रीशिटर बदमाश के खिलाफ नानाखेड़ा और अन्य थानों में 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। वह कुछ माह पहले ही जिलाबदर काटकर शहर में लौटा है।नशे में धुत्त युवक नाले में गिरा
इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर तिरूपति डायमंड कालोनी के पास नाले में सोमवार शाम युवक गिर गया। उसे पानी में डूबा देख लोगों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी। नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंची, लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से चरक अस्पताल भेजा गया। युवक बेहोशी की हालत में था, उसके चेहरे पर गिरने से चोंट लगी थी। पुलिस उसके परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।