उज्जैन। धारदार हथियार बेचने निकले युवक की खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। युवक को हिरासत में लिया गया, उसके पास झोले में छुपाकर रखे गये हथियार बरामद हो गये। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जायेगा।
बिरलाग्राम थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटीदार ने बताया कि सोमवार दोपहर को खबर मिली थी कि खजूरवाले बाबा केपास देवनारायण मंदिर के पीछे युवक झोले में हथियार छुपाकर लाया है। उसका मकसद धारदार हथियार बेचने का है। युवक को हथियारों से पकड़ने के लिये टीम में शामिल एएसआई सरदारसिंह, प्रधान आरक्षक भैरूलाल वर्मा, आरक्षक संदीप यादव, जितेन्द्रसिंह सेंगर, अर्जुन सौलंकी के घर घेराबंदी की गई। हुलिये के आधार पर युवक को पकड़ा गया। उसके पास से प्लास्टिक का सफेद झोला जप्त किया गया और उसे खोला गया, जिसमें 2 तलावार, 3 खटकेदार चाकू और 1 लाइट वाला चाकू मिला। युवक को गिरफ्तार किया और थाने लाया गया। जहां पूछताछ करने पर उसका नाम सचिन पिता राजेन्द्र उर्फ बाबूगिरी 19 साल निवासी जी ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम होना सामने आया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गय है।
हथियार राजस्थान से लाना कबूल किया
थाना प्रभारी पाटीदार के अनुसार हथियारों के साथ गिरफ्त में आये युवक से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह राजस्थान से बेचने के लिये लेकर आया था। उससे इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पूर्व में कितनी बार हथियार लेकर आ चुका है और किन लोगों को बेचे है। उसका अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि पूर्व में चोरी के मामले में जीआरपी पुलिस ने उसे पकड़ा था। मंगलवार दोपहर युवक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। हथियार उपलब्ध कराने वाले की तलाश में एक टीम राजस्थान भेजी जा सकती है।