पति से विवाद के बाद पत्नी गले में डाला फंदा,

पति से विवाद के बाद पत्नी गले में डाला फंदा
उज्जैन। पत्नी से विवाद के बाद पति बैंक चला गया, कुछ देर बाद पत्नी ने गले में फंदा डाल लिया। पति ने पड़ोसी को घर भेजा तो पत्नी फंदे पर लटकी दिखाई दी। उसे नीचे उतारा गया और अस्पताल लाया गया। सांस चलने पर डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया है।
मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र के हाटकेश्वर विहार का है। यहां रहने वाला गणेश जैसवार प्रायवेट बैंक में फायनेंस का काम करता है। 31 मार्च होने पर बैंक में काम अधिक था, वह सुबह जल्दी जाने के लिये तैयार हुआ, तभी पत्नी नीतू ने जेठ को कार देने की बात पर विवाद किया। गणेश बात बढ़ती देख बैंक के लिये निकल गया। कुछ देर बाद पत्नी ने फांसी लगाने की बात मोबाइल पर कहीं। गणेश ने पड़ोस में रहने वाले सौरभ को घर जाने के लिये कहा। उसने दरवाजा खटखटाया बच्चों ने दरवाजा खोला तो अंदर पहुंचा, उसने नीतू को कमरे में फंदे पर लटका देखा, सौरभ ने नीचे उतारा और चरक अस्पताल लेकर आया। जहां उसका उपचार चल रहा है। गणेश भी खबर मिलने पर अस्पताल पहुंच गया था। उसने बताया कि कुछ दिन पहले देवास में रहने वाले छोटे भाई फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बड़ा भाई उदयपुर से आया था। उसे वापस जल्दी लौटना था, जिसके चलते उसने अपनी कार बड़े भाई को दे दी थी। इसी बात से नीतू नाराज थी और विवाद कर रही थी। अस्पताल स्टॉफ ने मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी है।
पुरानी रंजीश में युवक का रास्ता रोककर बदमाश ने चाकू मार दिये। 3 चाकू लगने पर घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। चाकू मारने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि फ्रीगंज ब्रिज के नीचे पेट्रोल पंप के सामने वेयर हाऊस क्षेत्रिय कार्यालय के सामने चाकूबाजी में युवक के घायल होने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। घायल भूरू उर्फ आरिफ पिता अब्दुल गफ्फार मंसूरी 25 साल निवासी बेगमबाग कालोनी था। जिसे 3 चाकू लगे थे और खून निकल रहा था। उसे उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया। जहां पहुंचकर घायल के बयान दर्ज किये गये। उसने बताया कि चाकू गोलू उर्फ बकरी ने मारे है। वह कोट मोहल्ला का रहने वाला है। उससे पुराना विवाद चला आ रहा है। गोलू ने रास्ता रोककर हमला किया है। विदित हो कि शहर के कुछ दिनों से चाकूबाजी के मामले लगतार सामने आ रहे है।

Author: Dainik Awantika