उज्जैन नाना के साथ बाइक से घर लौट रही 18 वर्षीय किरण पिता अमरसिंह ग्राम खेमासा चिंतामण बाइक से गिर गई। नाना जगदीश ने उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं उठी। लोगों की मदद से उसे चरक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बेहोशी की हालत में होने पर उपचार के लिये भर्ती किया है।
छत्रीचौक पर चूडी वाले से मारपीट
उज्जैन। केडी गेट पर रहने वाला अर्जुन पिता मुकेश मालवीय छत्री चौक पर चूडी का ठेला लगाता है। उसकी दुकान पर महिलाएं चूडी खरीदने आई थी, उसी दौरान एजाज नामक युवक आया और गाली-गलौच करने लगा। अर्जुन ने गाली देने से मना किया और महिलाओं के खड़े होने की बात कहीं तो एजाज ने थप्पड़-मुक्को से मारपीट शुरू कर दी। महिलाएं दहशत में आ गई। लोगों ने बीच-बचाव किया, एजाज जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। खाराकुआ थाना पुलिस ने मामले में सोमवार को एजाज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।