बीच सड़क पर पत्नी को मारी ब्लैड,

उज्जैन। फ्रीगंज फुटपाथ पर रहने वाली संध्या पति अंकित कचरा बीनने का काम करती है। रविवार को वह अपनी मां के घर आगररोड आकाश पेट्रोल पम्प के पा आ गई थी। सोमवार सुबह पति उसे लेने पहुंचा। संध्या अपने भतीजे से बात कर रही थी। पति उसे अपने साथ लेकर आया और ग्राउंड होटल के पास शंका करते हुए ब्लेड मार दी। संध्या का हाथ खून से लथपथ हो गया। उसे लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के किया गया है।
बालक की मौत के बाद बाइक चालक की तलाश
उज्जैन। माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम झुमकी में 28 मार्च को 2 बाइक की भिड़ंत हो गई थी। एक बाइक पर पिता के साथ सवार अंकित पिता हाकमलाल बागरी 8 वर्ष ग्राम झुमकी घायल हो गया था। जिसकी बाद में मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके से भागे दूसरे बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।

Author: Dainik Awantika