महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालु  फ्री में देख सकेंगे लाइट एंड साउंड – कमल तालाब व रुद्रसागर में शो, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर प्रांगण में स्थित महाकाल लोक में अब श्रद्धालु फ्री में लाइट एंड साउंड का शो देख सकेंगे। कमल तालाब और रुद्रसागर में शो होगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया। 

महाकाल की गाथा और उज्जैन के पौराणिक इतिहास को श्रद्धालु हाई-क्वालिटी लेजर, प्रोजेक्टर, पिक्सी लाइट टेक्नोलॉजी की मदद से जान सकेंगे। मध्यप्रदेश पर्यटन निगम ने 23.5 करोड़ रुपए की लागत से इसे तैयार किया है। सीएस डायरेक्ट कंपनी को इसका ठेका दिया है। रोजाना रात 8 बजे से दो शो फ्री होंगे। शो की अवधि 20 मिनट होगी और कंपनी अगले 5 वर्षों तक इसका मेंटेनेंस करेगी।

Author: Dainik Awantika