ब्रह्मास्त्र इंदौर
आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर नगर निगम की रोड निर्माण बाधक में रिमूवल की बड़ी कार्रवाई। रोड निर्माण में बाधक 3 दर्जन से अधिक बाधक हटाए। चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलाल कुई मस्जिद तक 18 मीटर चौड़ाई सड़क के लिए रिमूवल करवाई। 5 पोकलेन और 4 जेसीबी के माध्यम से हटाया अवैध निर्माण।