ब्रह्मास्त्र उज्जैन
आज, 1 अप्रैल 2025 से प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। इसी के तहत ‘स्कूल चलें हम’ अभियान का शुभारंभ किया गया, जो 4 अप्रैल तक चलेगा। प्रदेशभर के सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में इस अभियान की शुरूआत की, जहां राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके अलावा, एजुकेशन पोर्टल 3.0 के तहत विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
नवीन शिक्षा सत्र का प्रारंभ आज से स्कूलों में हो गया। शहर के विभिन्न विद्यालयो मे उत्साह व उल्लास का खुशनुमा माहौल देखने को मिला। प्रायमरी के छोटे विद्यार्थी साफ सुथरी यूनिफार्म में बड़े जोश के साथ सुबह स्कूल जाते नजर आए। स्कूल पहुंचने पर उनके आश्चर्य का ठिकाना न रहा जब हमेशा अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले सख्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उनके भाल पर मंगल तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा से स्वागत किया और बधाइयां दी। ये सब देख बच्चे बड़े प्रसन्न हुए।
उत्साह बनाए रखने में सहायक- इस प्रकार के आयोजन से बच्चो में स्कूल का आकर्षण बढ़ता है और वे स्कूल आने के लिए सदैव उद्यत रहते हैं।-अर्पिता शिन्दे, शिक्षिका
ये एक अच्छी पहल- शिक्षा विभाग की इस पहल के सार्थक परिणाम मिलेंगे। शिक्षक यदि सह्रदयता दिखाते हैं तो बच्चे भयाक्रांत नही रहेंगे और उत्साह से प्रतिदिन स्कूल जाएंगे।
-राहुल शुक्ल शिक्षाविद
उज्जैन में आज स्कूलों में मना प्रवेश उत्सव- जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव समारोह सीएम राइज शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में आयोजित हुआ।