ब्रह्मास्त्र भोपाल
साल 2025 का नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही मध्यप्रदेश की जनता पर महंगाई का दबाव बढ़ गया है। 1 अप्रैल 2025 यानी आज से लोगों को बुनियादी सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी, मकान खरीदने और हाईवे पर चलने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। 30 मार्च की देर रात विद्युत नियामक आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर बिजली की दरों में 3.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।
अब घरेलू और कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को एक यूनिट बिजली के दाम 3.46 प्रतिशत ज्यादा देने होंगे। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में कलेक्टर ने 1800 से ज्यादा इलाकों में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ा दिए हैं। इंदौर-देवास हाईवे के टोल टैक्स में भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया ने वृद्धि कर दी है।