मेरा बार मेरा परिवार के तहत मंडल अभिभाषक चुनाव में उतरे उम्मीदवार रखेंगे अपना विजन उद्देश्य और योजनाएं  – निर्वाचन विभाग ने की बार के इतिहास में पहली बार अनूठी पहल 

दैनिक अवन्तिका उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ चुनाव के तहत अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष  सचिव दो सहसचिव कार्यकारिणी पर पर  36 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इन उम्मीदवारों का क्या विजन योजनाएं बार हित मे है ? मअस संघ सदस्यों के लिए क्या कल्याणकारी योजनाएं है ? यह जानने की दिलचस्पी सभी मतदाता सदस्यों में बनी हुई है। लिहाजा इसके तहत मेरा बार मेरा परिवार कार्यक्रम मे उम्मीदवारों को मतदाता सदस्यों से रूबरू कराया जाएगा। कार्यक्रम आज बुधवार को संघ सभाग्रह में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। निर्वाचन अधिकारी अजय जैन गिरिया उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश डाबी सुभाष यादव सचिव विष्णु दीक्षित के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अभिभाषक संघ विद्वानो की सभा है और प्रत्येक सदस्य बुद्धिजीवी है, अभिभाषक साथीगण इस बार संघ निर्वाचन में अभिभाषक हित में अपना विजन और योजनाएं लेकर मतदाता सदस्यों के मध्य अपनी उम्मीदवारी लेकर उतरे है। विद्वान  मतदाता सदस्यगण किस  विजन और योजनाएं पर अपने विश्वास की मुहर लगाएंगे ये आने वाला समय बताएगा। लेकिन  पूरा बार मअस और विशेष रूप से युवा साथीगण और मातृ शक्ति जिन्हें पहली बार संघ की मुख्य धारा में आने का मौका मिला है, उनका  बार के विकास और उत्थान  मे विजन योजनाओं के बारे में जानना महत्वपूर्ण है। प्रत्याशी निर्वाचन में अपनी योजनाएं प्रस्तुत करने हेतु आयोजित “मेरा बार मेरा परिवार” कार्यकम में सादर आमंत्रित किए गए है। प्रत्याशियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील करते हुए कहा गया कि आप पधारे और बार हित में विजन और योजनाएं प्रस्तुत करें। इससे पूरी बार को योग्य अध्यक्ष निर्वाचित करने में सुविधा हो सकती है। मतदाता सदस्यों को विजन योजनाएं जानने का अवसर प्राप्त होगा। मेरा बार मेरा परिवार अभिभाषक संघ हॉल प्रथम चरण अध्यक्ष पद के प्रत्येक अभिलाषी को 7 मिनट में सभी सदस्यों के समक्ष बार के विकास में अपना विजन और अपनी भावी योजनाए बता सकते है। द्वितीय चरण ओपन प्रश्न मंचः सम्माननीय सदस्य भावी अध्यक्ष से बार के विकास और अभिभाषक हित के संबंध में प्रश्न कर सकते है

Author: Dainik Awantika