छात्रावास में पानी की किल्लत, खाली बाल्टी लेकर विद्यार्थी पहुंचे कलेक्टर कार्यालय वाटर कूलर भी खराब पड़ा  सफाई का अभाव होने से मच्छरों की भरमार, बीमार पड़ रहे हैं छात

उज्जैन। मंगलवार को कोठी रोड स्थित आदिमजाति विभाग के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राएं पानी की खाली बाल्टियां लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। बताया जाता है कि पिछले कई समय से छात्रावास में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही छात्रावास में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। वही वाटर कूलर बंद पड़े हैं तथा गंदगी की वजह से मच्छर की भरमार है। ऐसे में इन सब समस्याओं को लेकर छात्रावास के छात्र-छात्राएं मंगलवार को खाली बाल्टी लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। छात्रों ने छात्रावास की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया ओर ज्ञापन दिया है।
छात्रावास के छात्र अखिलेश परमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से छात्रावास में पीने के पानी के साथ ही अन्य उपयोग के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पहले टैंकर से पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन वह भी बंद हो गई है। छात्रावास में करीब 100 छात्रों के लिए केवल एक वाटर कूलर है, जो खराब पड़ा है। छात्रों को पानी की व्यवस्था के लिए पढ़ाई छोड़कर इधर-उधर भटकना पड़ता है। तथा रोज अपने उपयोग के लिए पानी का इंतजाम करना पड़ता है। पिछले कई दिनों से छात्रावास में जल संकट की समस्या बनी हुई है। गर्मी के दिनों में यह ओर भी गंभीर समस्या बन गई है। लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पानी की समस्या के अलावा छात्रावास में सफाई की व्यवस्था भी बिगड़ी हुई है। गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, जिससे छात्र बीमार पड़ रहे हैं।
अधीक्षक को समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ
 छात्रों ने कई बार छात्रावास अधीक्षक को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जब उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्रों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार रूपाली जैन ने आश्वासन दिया है कि संबंधित अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराकर समस्या का निराकरण किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika