लापता छात्रा की उंडासा तालाब से मिली लाश

उज्जैन। लापता हुई कक्षा 10 वीं की छात्रा का शव मंगलवार को उंडासा तालाब से मिलना सामने आया। छात्रा 30 मार्च की शाम सायकल लेकर घर से निकली थी। पेपर बिगड़ने के बाद से वह डिप्रेशन में थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद जांच शुरू की है। छात्रा की सायकल नहीं मिलने पर तलाश की जा रही है।
चिमनगंज थाना पुलिस को सुबह 11 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि उंडासा तालाब में युवक डूबा हुआ है। एसआई सुरेन्द्र मंडलोई मौके पर पहुंची। पानी में डूबा शव उल्टा था और जींस, टी-शर्ट में था। लोगों की मदद से शव बाहर निकाला गया तो बालिका का होना सामने आया। आसपास के लोगों से तलाश की गई। किसी ने उसकी पहचान नहीं की। पुलिस ने जिले की थाना पुलिस से गुमशुदा बालिकाओं की जानकारी मांगी। तभी सामने आया कि नागझिरी थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी एवेन्यू से 15 साल की बालिका 30 मार्च को लापता हुई थी। एसआई मंडलोई ने बालिका का फोटो नागझिरी पुलिस को वाट्सएप पर भेजा। पुलिस ने बालिका के शव का फोटो देख लापता बालिका के रूप में पहचान की और उसके परिजनों को सूचना दी। पिता राजेन्द्र राजपूत उंडासा तालाब पहुंचे, जहां उन्होने बालिका की पहचान पुत्री परिधि के रूप में की। पिता ने बताया कि परिधि वर्जिगमेरी स्कूल में कक्षा 10 वीं की छात्रा थी। परीक्षा के दौरान उसके पेपर बिगड़ गये थे, उसके बाद से वह डिप्रेशन में थी। 30 मार्च की शाम सायकल लेकर घर से बिना बताये निकल गई थी। नागझिरी थाना पुलिस को शिकायत की गई थी। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद पोस्टमार्टम कराया।
कैमरे में दिखी, सायकल नहीं मिली
छात्रा के लापता होने के बाद परिजनों ने नागझिरी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। मामला नााबलिग का होने पर पुलिस ने अपहरण की धारा में प्रकरण दर्ज किया था। एएसआई द्वारिका प्रसाद ने 31 मार्च को सुबह क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये। छात्रा सायकल लेकर नागझिरी बायपास से मक्सीरोड की ओर जाती दिखाई दी थी। पुलिस उसके आगे के फुटेज दिनभर खंगालती रही। लेकिन छात्रा के आगे का मूवमेंट दिखाई नहीं दिया। मंगलवार को मक्सीरोड के कैमरे देखे जाना थे, लेकिन उससे पहले छात्रा की लाश मिलना सामने आ गया।

Author: Dainik Awantika