हरसिद्धी मंदिर में परिजनों से बिछड़ी 3 साल की मासूम

उज्जैन। हरसिद्धी मंदिर में मंगलवार शाम परिजनों से 3 साल की मासूम बिछड़ गई। लोगों ने मंदिर समिति को जानकारी दी। मंदिर के कंट्रोलरूम से अलाउंसमेंट किया गया। 1 घंटे बाद मासूम के परिजन मिल गये।
छत्तीसगढ़ रायपुर से परिवार धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आया था। शाम को हरसिद्धी मंदिर दर्शन करने पहुंचा। भीड़ में उनकी 3 साल की मासूम बिछड़ गई। परिवार मंदिर से बाहर निकल गया था। मंदिर परिसर में मासूम को अकेला देख लोगों ने मंदिर समिति के सदस्य इंद्रेश लोधी को जानकारी दी। इंद्रेश ने मंदिर परिसर में बने कंट्रोलरूम से अलाउंसमेंट कराया। मासूम पिता का नाम पंकज और मां का नाम वंदना बता रही थी। उसका नाम त्रिशा था। करीब एक घंटे तक उसके परिजनों की तलाश की जाती रही। उसके बाद परिजनों का पता चला कि उनकी बेटी मंदिर में बने कंट्रोलरूम पर है। जहां पहुंचने पर उन्होने अपनी बेटी को देख गले से लगा लिया। वहीं मंदिर समिति सदस्य के साथ कंट्रोलरूम कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
इधर लापता होने की फैली खबर
हरसिद्धी मंदिर में ही पुजारी परिवार की 2 वर्षीय बालिका के लापता होने की खबर फैल गई। इस दौरान बालिका की तलाश में भगामभाग की स्थिति बन गई। कुछ देर बाद सामने आया कि पुजारी परिवार के सदस्य मंदिर आये थे, उसमें शामिल परिवार का 15 वर्षीय बालक अपनी बहन को घर लेकर गया है। मंदिर के समीप बनी मल्टी में घर पहुंचने पर बालिका सुरक्षित मिल गई।

Author: Dainik Awantika