उज्जैन। लालगेट से युवती को कार में बैठाने के बाद सूनासान क्षेत्र में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी और जबरदस्ती गलत काम किया था।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि वृद्धावनधाम की रहने वाली युवती की कुछ समय पहले सोशल मीडिया के माध्यम से वेदनगर में रहने वाले रौनक पिता दिलीप भोला से पहचान हुई थी। 28 मार्च की रात रौनक ने युवती को मिलने के लिये लालगेट पर बुलाया। युवती पहुंची तो रौनक उसे कार में बैठाकर साथ ले गया। कुछ देर घूमाने के बाद मोतीबाग कालोनी में समीप अंधेरे में सूनसान जगह ले गया और युवती को धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने युवती के कुछ फोटो मोबाइल में कैद कर लिये थे। गलत काम करने के बाद रौनक उसे वापस लालगेट के समीप छोडकर भाग निकला। युवती ने अपने साथ हुई घटना की लिखित शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद मामले में सोमवार रात प्रकरण दर्ज कर आरोपी रौनक को गिरफ्तार कर लिया है।