उज्जैन। नागदा के ग्राम जलोदिया जागीर में रहने वाला श्यामलाल पिता गंगाराम बागरी अपने साले ईश्वर बागरी के यहां ग्राम असलावदा इंगोरिया आया था, जहां सगाई का कार्यक्रम था। समाज के ही सुरेश, मोहनलाल, अनिल ने श्यामलाल से उसकी भांजी की शादी करने को कहा। श्याम ने भांजी के नाबालिग होने पर शादी से मना कर दिया। इसी बात पर सुरेश ने उस पर सब्बल से हमला कर दिया। बीच बचाव में साला ईश्वर आया तो सुरेश और उसके साथी मोहन, अनिल ने उसके साथ भी थप्पड़ मुक्को से मारपीट की। जीजा-साले के घायल होने पर मामला इंगोरिया थाने पहुंचा। पुलिस ने हमला करने और मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। एएसआई दिनेश निनामा ने बताया कि तीनों आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हे कोर्ट में पेश किया गया है।
निगम की कचरा गाड़ी ने वृद्ध को मारी टक्कर
चरक भवन के सामने मंगलवार सुबह बाइक पर सवार राजेन्द्र पिता बाबूलाल चौहान 57 वर्ष निवासी श्रीकृष्ण कालोनी अंकपात मार्ग को नगर निगम की कचरा गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में राजेन्द्र चौहान घायल हो गये। उन्हे तत्काल चरक अस्पताल में भर्ती किया गया। इस बीच चालक कचरा गाड़ी लेकर भाग निकला था। कोतवाली पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।