किशोरी के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर

इंदौर के एमटीएच अस्पताल में डॉक्टरों ने किया 15 साल की लड़की का सफल आॅपरेशन, बोले- काफी चैलेंजिंग था
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर के एमटीएच अस्पताल में 15 साल की लड़की का सफल आॅपरेशन किया गया। जिसमें उसके पेट से 8 किलो की बड़ी गठान निकाली गई। लंबे समय से उसे पेट में दर्द की शिकायत थी। दर्द बढ़ने पर उसके पिता उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने आॅपरेशन करने का फैसला लिया।
यह लड़की सरदारपुर इलाके की रहने वाली है। उसके पिता, प्रकाश परमार, ने बताया कि उनकी बेटी रेणुका को काफी समय से पेट में दर्द की समस्या थी। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे उसे एमटीएच अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर प्रो. सुमित्रा यादव की यूनिट ने उसकी जांच की, जिसमें पाया गया कि पेट में सूजन थी और गठान के बढ़ते वजन के कारण उसे सांस लेने और चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी। डॉ. यादव की यूनिट ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कर सभी आवश्यक जांचें कराईं, जिसमें एमआरआई से पता चला कि अंडाशय में 36़12़24 सेमी की गठान है। इसके बाद डॉक्टरों ने आॅपरेशन कर सफलतापूर्वक गठान को निकाल दिया।