कैफे संचालक ने किया महिला से रेप, फरार, आरोपी के मामा ने धमकाया कहा- टुकड़े कर ड्रम में भर देगा, केस दर्ज

ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में एक कैफे संचालक ने मदद के नाम पर महिला से दोस्ती की और उसे अपने कैफे में काम पर रख लिया। बाद में उसने महिला को ब्लैकमेल कर 4.50 लाख रुपये वसूल लिए। जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने फर्जी एग्रीमेंट बना दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा।
डरी हुई महिला ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। मंगलवार रात राजकुमार टेटवाल और मानसिंह उसे लेकर एमआईजी थाने पहुंचे और सोनू पटेल उर्फ आमिर खान निवासी देवास के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज कराया।
महिला ने बताया कि वह अपने पति के इलाज के लिए एमवाय अस्पताल गई थी, जहां उसकी मुलाकात सोनू पटेल से हुई। उसने मदद का भरोसा देकर महिला का नंबर ले लिया। पति की मौत के बाद वह लगातार बातचीत करने लगा और अपनी कैफे में नौकरी का प्रस्ताव दिया। बाद में उसने शादी का वादा कर महिला का शारीरिक शोषण किया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकी दी कि वह वीडियो वायरल कर देगा। उसने देवास में अपना प्रभावशाली रसूख बताकर डराने की भी कोशिश की। जब महिला ने ज्यादा दबाव बनाया तो उसने फर्जी एग्रीमेंट बनाकर मामला उलझाने की कोशिश की।
महिला के विरोध करने पर आरोपी ने अपने मामा रसूल को बुला लिया। रसूल ने महिला को चुप रहने की धमकी दी और कहा कि उसका भांजा उसे मारकर टुकड़ों में ड्रम में भर देगा। महिला ने यह जानकारी हिंदू जागरण मंच को दी। मंगलवार शाम कार्यकर्ता आरोपी के कैफे पहुंचे, जहां से उसके मामा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, मुख्य आरोपी आमिर खान भीड़ देखकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।