प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी नेताओं को खरी-खोटी सुनाई

दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर नगर निगम में लगातार उजागर हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने कमिश्नर कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा, सड़क पर थे, सड़क पर हैं, सड़क पर रहेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय और अन्य बीजेपी नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने जनता से सवाल पूछे कि आपने यहां बीजेपी से सांसद और महापौर कई बार दिया। आपने इस बार सारे विधायक भी बीजेपी को दिए। वहीं, जब बीजेपी के एक पार्षद ने दूसरे बीजेपी पार्षद के बेटे को निर्वस्त्र किया तो सवाल हमसे क्यों।
पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि आपका बेटा जब नशा करने के लिए स्मैक, ड्रग, कोरेक्स लेकर घर पहुंचता है वह कहां से लाता है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाऊंगा। थोड़े दिन उनको जोश आया था, उसके बाद वो सो गए। अगर आपका बेटा घर में नशा कर रहा है तो उसका दोषी कौन है। ये जो 25 साल से बीजेपी नेता सत्ता में बैठे हैं ये ही तो हैं। आपके बेटे के घर या परिवार में कोई गुंडागर्दी करने आता है, कोई आपकी जमीन, मकान या संपत्ति पर कब्जा करने आता है तो उसका दोषी कौन है, ये भाजपा के कार्यकर्ता ही तो हैं।