साहिल को देखकर रो पड़ी मुस्कान

मेरठ जेल में 14 दिन बाद दोनों मिले कोर्ट ने हिरासत 15 अप्रैल तक बढ़ाई
एजेंसी मेरठ
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में जेल भेजे गए सहिल और मुस्कान ने बुधवार को 14 दिन बाद एक दूसरे को देखा। ये मुलाकात जेल के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में हुई। दरअसल, दोनों की न्यायिक हिरासत के 14 दिन पूरे हो गए थे। ऐसे में बुधवार को दोनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जेल से पेशी हुई।
जेल सूत्रों के मुताबिक, साहिल को देखते ही मुस्कान रो पड़ी। करीब 15 मिनट तक दोनों वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में रहे। मुस्कान और साहिल एक दूसरे से बात करना चाहते थे। हालांकि, जेल वॉर्डन ने दोनों को बातचीत नहीं करने दी। आॅनलाइन पेशी के दौरान जज ने पहले मुस्कान फिर साहिल का नाम पूछा। फिर कुछ सवाल किए। इसके बाद कोर्ट ने 14 दिन यानी 15 अप्रैल तक दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। इसके बाद मुस्कान को महिला बंदियों और साहिल को पुरुष बंदियों की बैरक में भेज दिया गया। साहिल-मुस्कान 19 मार्च से मेरठ जेल में बंद हैं। वहीं, मेरठ पुलिस ने सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। अधिकारियों के मुताबिक, चार्जशीट अगले सप्ताह कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। केस डायरी में पुलिस ने लिखा- हत्या के पीछे की वजह तंत्र क्रिया नहीं थी। यह साहिल और मुस्कान के लव अफेयर की वजह से अंजाम दिया गया।