शराब दुकान के विरोध में लोगों ने 2 मार्गो का रोका रास्ता -दूसरी जगह शिफ्ट करने की रखी मांग, पुलिस ने शांत कराया मामला

0

उज्जैन। धार्मिक नगरी में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद 17 दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दुकानदारों ने नगर निगम की सीमा से  बाहर दुकाने शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। जिसके विरोध में बुधवार सुबह लोग सड़क पर आ गये। उनका कहना था कि दुकान दूसरी जगह स्थानांतरित की जाये। पुलिस ने मामला शांत कराया और प्रशासन के साथ आबकारी विभाग को अवगत कराने की बात कहीं।
प्रदेश की 17 से अधिक धार्मिक नगरी में 1 अप्रैल से शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उज्जैन में 17 दुकानों को बंद किया गया है। जिन्हे नगर निगम सीमा से बाहर भेजा गया है। मंगलवार रात ग्राम पिपलाई की शराब दुकान आगररोड पर कमेड के पास स्थानांतरित की गई। सुबह जैसे ही आसपास के रहवासियों ने शराब की दुकान देखी तो विरोध में सड़क पर आ गये। सैकड़ो की तादात में लोगों ने दुकान के सामने प्रदर्शन करने हुए हटाने की नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों के विरोध प्रदर्शन के चलते मार्ग पर आवागमन थमने लगा। मामले की खबर चिमनगंज थाना पुलिस को मिली तो प्रभारी हितेश पाटील, सीएसपी सुमित अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। नारेबाजी शांत कराई गई। इस दौरान लोगों का कहना था कि शराब दुकान से कुछ दूरी पर मंदिर और मस्जिद दोनों धार्मिक स्थल है। यहां दुकान खुलने पर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सीएसपी ने लोगों को समझाईश देते हुए प्रशासन और आबकारी विभाग को अवगत कराने के लिये कहा। करीब 45 मिनट तक लोग विरोध प्रदर्शन करते रहे। पुलिस की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ।
देवासरोड पर चैन बनाकर रोका रास्ता
रात में देवासरोड शिवांश वैली कालोनी के पास भी शराब दुकान शिफ्ट की गई थी। बुधवार सुबह दुकान देखकर कालोनी और आसपास के रहवासी आक्रोशित हो गये। उन्होने चैन बनाकर उज्जैन-देवाास मार्ग पर रास्ता रोक दिया और शराब दुकान हटाने की मांग करने लगे। रहवासी दर्शन वर्मा ने बताया कि उक्त शराब दुकान दताना में खोले जाने की खबर थी, लेकिन दुकानदार ने यहां शिफ्ट कर दिया है। एक दिन पहले ही टीन शेड़ लगाया गया था। वही दुकान के पीछे पक्का निर्माण भी किया जा चुका है। पहले ही मार्ग पर मारूति शोरूम के आगे एक दुकान खुली हुई है। जिसके चलते यहां नशा करने वालों की भीड़ लगी रहती है। कुछ दिन पहले शराबी द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की गई थी। अब मार्ग पर एक नई दुकान खुलने से महिलाओं-युवतियों का आना-जाना दुभर हो जायेगा। मार्ग का रास्ता रोकने और वाहनों की कतार लगने की खबर पर नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल टीम के साथ पहुंचे और आबकारी विभाग के साथ कलेक्टर को अवगत कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी
शहरी सीमा में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद पूरे जिले में पुलिस विभाग मुस्तैद दिखाई दे रहा है। अवैध शराब के साथ लोगों की धरपकड़ की जा रही है। बुधवार को नागझिरी थाना पुलिस ने अभिलाषा कालोनी से संजय सूर्यवंशी निवासी अम्बेडकर नगर नानाखेड़ा और गोपाल पिता शंकरलाल कीर निवासी अभिलाषा कालोनी को देशी शराब के साथ पकड़ा। वहीं जीवाजीगंज थाना पुलिस ने गढ़कालिका मंदिर के पीछे विक्रांत भैरव मार्ग से लखन पिता प्रभुलाल जाटवा निवासी गौतम मार्ग नयापुरा को गिरफ्तार कर शराब के 24 क्वार्टर बरामद किये। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने कई लोगों को अवैध शराब के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस नजर रख रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में शराब के साथ कोई प्रवेश ना कर पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed