महिनों से बंद रेलवे क्वार्टर में चोरी की वारदात

उज्जैन। महिनों से बंद पड़े रेलवे क्वार्टर का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी को अंजाम दे दिया। बदमाश घरेलू सामान चोरी कर ले गये है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि इंदौरगेट पर रेलवे क्वार्टर में रहने वाली अर्चना पति अर्जुनसिंह भदौरिया की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घर में रखा कूलर, पुराना टीवी, पानी की मोटर के साथ अन्य सामान चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया है। अर्चना ने बताया कि वह पिछले वर्ष इंदौर में शिफ्ट हो गई थी। उसके बाद से मकान पर ताला लगा हुआ है। चोरी की सूचना मिलने पर वापस लौटी। रेलवे क्वार्टर में हुई चोरी के साथ ही दशहरा मैदान स्थित पीडब्ल्यूडी के शासकीय आवास में भी चोरी का मामला सामने आया है। यहां रहने वाली दीपिका पति मनोज ने बताया कि वह 23 मार्च को इंदौर गई थी। पति विभाग में अधिकारी है, वह शिवपुरी गये हुए थे। इस ताला तोड़कर बदमाश 15 हजार रूपये और 2 सोने की अंगूठी चोरी कर ले गये। माधवनगर पुलिस को मामले की शिकायत की गई थी। जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है।