लिकेज हुआ सिलेंडर, दिव्यांग वृद्ध की मौत

उज्जैन। उन्हेल में बुधवार तड़के हादसा हो गया। गैस सिलेंडर लिकेज होने पर दिव्यांग वृद्ध बुरी तरह झुलस गया। उपचार के लिये उज्जैन लाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।
बताया जा रहा है कि उन्हेल के सब्जी मार्केट में दिव्यांग वृद्ध रतनलाल पिता भैरूलाल 65 वर्ष अकेले रहता था। पत्नी का निधन हो चुका था, वहीं बेटी का विवाह हो गया है, जो उन्हेल में ही रहती है। दिव्यांग अपना काम खुद करता था, बेटी के घर से खाना आता था। बुधवार तड़के रतनलाल जब अलसुबह नींद से जागे और पानी गरम करने के लिये गैस जलाया तो सिलेंडर लिकेज था। अचानक आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गये। जैसे-तैसे वह बाहर आये। समीप चाय की दुकान खुल चुकी थी, चाय वाले ने देखा तो बेटी को सूचना दी। परिजन पहुंचे और वृद्ध को उपचार के लिये चरक अस्पताल उज्जैन लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां भी हालत में सुधार नहीं आ पा रहा था, उन्हे इंदौर लेकर जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में मौत हो गई। शव चरक अस्पताल लाया गया, डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है। मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई है। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जायेगा।