आंधी ने मचाई तबाही, खेतों में लगी भीषण आग -महिदपुर में देर रात तक आग बुझाने का चलता रहा काम

उज्जैन। मौसम के करवट बदलने पर बुधवार शाम तेज आंधी के साथ हल्की बुंदाबांदी हुई। महिदपुर में चली आंधी से हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हुआ और खेतों में आग लग गई। आंधी की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। जिस पर काबू पाने के लिये देर रात तक फायर बिग्रेड और ग्रामीण ले रहे।
महिदपुर के चिंतामण मंदिर मार्ग पर ग्राम धुलेट और कढ़ाई के बीच तेज आंधी चलने पर रात 9 बजे के लगभग हाईटेंशन लाइन के तारों में फाल्ट हुआ। चिंगारी खेतों में गिरी और गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली। कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि आग ने कई बीघा के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया था। कई खेतों में फसल खड़ी थी। कुछ खेतों में कटाई के बाद फसल के पुले बनाकर रखे गये थे। आगजनी की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई, लेकिन एक ही फायर फायटर होने पर आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था। मामले में महिदपुर पुलिस का कहना था कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था। किसी ने भी आगजनी की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है कि कई ग्रामीणों को आगजनी में बड़ा नुकसान हुआ है।