कार चालक की लापरवाही से हुई थी युवक की मौत,शंकरपुर का दादा बताकर 2 युवको से मांगे रूपये

उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के शंकरपुर चौराहा बाढ़कुम्मेद मार्ग पर मंगलवार-बुधवार रात 12 बजे के लगभग बलराम पिता शांतिलाल लोभानिया निवासी ग्राम करोंदिया नागझिरी और उसका दोस्त संदीप पिता दिनेश कुसुमरिया निवासी शंकरपुर बाइक से घर लौट रहे थे। चौराहा पर दोनों को मुन्ना और उसके 2 साथियों ने रोक लिया। तीनों ने खुद को शंकरपुर का दादा बताते हुए शराब पीने के लिये 1 हजार रूपयों की मांग की। मना करने पर गाली-गलौच करते हुए संदीप को नुकुली चीज से मारा, वहीं उनकी बाइक में डंडे से तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। संदीप घायल हो गया था, उसने शोर मचाया तो रंगदारी करने वाले तीनों आरोपी भाग निकले। बलराम दोस्त संदीप को उपचार के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा। सूचना मिलने पर पंवासा थाना पुलिस ने रात 3 बजे संदीप के बयान दर्ज कर बलराम की शिकायत पर मुन्ना निवासी नीमनवासा और उसके 2 साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने का प्रकरण दर्ज कर लिया। मुन्ना की तलाश की जा रही है, उसके हिरासत में आने पर साथियों की जानकारी सामने आ पायेगी।
कार चालक की लापरवाही से हुई थी युवक की मौत
रूनिजा मार्ग ग्रीड के पास 20 मार्च को सड़क दुर्घटना में बलराम पिता गोपाल भोई 25 साल निवासी मिर्ची बाजार बड़नगर की मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम किया था, जांच में सामने आया था कि मृतक बलराम पैदल घर लौट रहा था। उसे चार पहिया वाहन ने टक्कर मारी है। बड़नगर पुलिस ने दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें कार होना सामने आई। पुलिस ने नम्बर ट्रेस करने के बाद चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस कार जप्त कर चलाक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी।