दैनिक अवंतिका उज्जैन।
चैत्र मास की नवरात्रि की महाअष्टमी पर शनिवार को सुबह 8 बजे उज्जैन में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा परंपरा अनुसार सुख-समृद्धि की कामना से नगर पूजा की जाएगी।
गुदरी चौराहा पर स्थित प्राचीन चौबीस खंबा माता मंदिर में महामाया और महालाया माता को मदिरा का भोग लगाकर पूजा की शुरुआत की जाएगी। पूजा की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने बताया प्राचीन काल से उज्जैन में नगर पूजा की परंपरा रही है। पूजा में अखाड़े के साधु-संत, अधिकारी व कई भक्त जुटेंगे।
27 किलोमीटर लंबे मार्ग, 40 मंदिर पर पूजा
उज्जैन वासियों की सुख समृद्धि के लिए 27 किलो मीटर मार्ग पर एक कोटवार मदिरा की धार एक हांडी से चढ़ाते हुए चलेगा। मार्ग में आने वाले 40 देवी मंदिर और भैरव मंदिरों में नए ध्वज अर्पित कर चोला चढ़ाकर भोग लगाया जाएगा। नगर पूजा का समापन रात 8 बजे अंकपात मार्ग स्थित हांडी फोड़ भैरव पर होगा।
रामनवमी पर अखाड़े में कन्या पूजन व भंडारा
नगर पूजा के बाद 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व पर बड़नगर रोड स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में कन्या पूजन के साथ भंडारा आयोजित होगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता डॉ. गोविंद सोलंकी ने बताया नगर पूजा में स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरि, स्वामी प्रेमानंद पुरी, सुमनानंद गिरि, भागवतानंद गिरि आदि संत-महंत शामिल होंगे।