दैनिक अवंतिका उज्जैन।
ओकारदास गुरु सिंहस्थ अखाड़ा गोला मंडी की राष्ट्रीय गेर 4 अप्रैल, शुक्रवार को नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। शाम 7 बजे ध्वज पूजन के पश्चात गेर प्रारंभ होगी।
यह जानकारी देते हुए ध्वज चल समारोह समिति गोला मंडी के रूपसिंह राय, राजेश शर्मा सर, लक्ष्मीनारायण मंदूड़ा, कमल कोठारी, सोनू मालवीय, नीलेश कोठारी ने संयुक्त रूप से बताया कि गेर में 21 ढोल, 21ध्वज, 3 बैंड, 2 डीजे, एक झांकी, श्री इच्छापूर्ण हनुमान जी का मुखौटा, श्री मतंगेश्वर महादेव का मुखोटा, देव गुरू बृहस्पति महादेव का मुखोटा व श्री सिद्धि विनायक गणेश का मुखौटा सहित चार नृत्य करने वाली घोड़ी, एक बग्घी, श्री इच्छापूर्ण हनुमान जी की पालकी, सिंहस्थ अखाड़ा प्रमुख रूप से शामिल रहेगा। गेर गोल मंडी, मिर्जा नईम बेग मार्ग, तेलीवाड़ा, सती गेट, सराफा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, मावा बाजार, टंकी चौक से होकर वापस गोला मंडी पहुंचकर समाप्त होगी।