एकतानगर में चाकूबाजी, 3 युवक घायल

उज्जैन। आगररोड एकता नगर में बुधवार-गुरूवार 2 गुटों के युवको में विवाद हो गया। पाइप-डंडों के साथ चाकू चले। 3 युवक घायल हो गये। उन्हे उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। चिमनगंज थाना पुलिस ने दोनों गुटो से घायल युवको के बयान दर्ज कर क्रॉस प्रकरण दर्ज किया है।
विराटनगर में रहने वाला गोलू पिता तस्मुद्दीन 17 वर्ष अपने दोस्त शहजाद पिता करीम खान के साथ एकतानगर गया था। जहां रहने वाले अरबाज पिता रईस खान और उसके साथियों से उनका आमना-सामना हो गया। विवाद बढ़ने पर चाकू, डंडे और पाइप निकल आये। दोनों ओर से मारपीट हुई। गोलू पिता तम्सुद्दीन को चाकू मार दिया गया। मारपीट में अरबाज उसका साथी गोलू पिता मोहम्मद भी घायल हो गया। तीनों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की खबर चिमनगंज पुलिस को मिली तो बयान दर्ज करने पहुंची। गोूल पिता तम्सुद्दीन ने बताया कि उसके दोस्त शहजाद के पास एकतानगर में रहने वाले गोलू का कॉल आया था, उसने मिलने के लिये बुलाया। दोनों पहुंचे तो गोलू, अरबाज और छोटू ने हमला कर दिया। वहीं अरबाज का कहना था कि विराटनगर में रिश्तेदार रहते है। उनकी बहन रिश्तेदारों के यहां जाती है तो छेड़छाड़ की जाती है। रात में गोलू और शहजाद एकतानगर आये थे, उन्हे समझाने का प्रयास किया तो पाइप-डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों गुटो के घायलों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Author: Dainik Awantika