रिमांड पर एमडी ड्रग्स के साथ हिरासत में आया युवक -2 युवको के नाम कबूले, पुलिस कर रही तलाश

उज्जैन। एमडी ड्रग्स के साथ हिरासत में आये युवक को गुरूवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। युवक ने 2 लोगों के नाम कबूल किये है। जिनकी तलाश की जा रही है।
महाकाल थाना एसआई विकास देवड़ा ने बताया कि अवैध रूप से मादक पदार्थ, शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच, सायबर टीम और महाकाल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से काम करते हुए श्री रोकडिया हनुमान मंदिर अंबोदिया मार्ग सदावल से एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया था। लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5.16 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने नाम एकरार पिता अनीस अब्बासी निवासी कोट मोहल्ला होना बताया। उससे बरामद ड्रग्स 70 हजार रूपये की होना पाई गई है। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। गुरूवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। एसआई देवड़ा के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में उसने उज्जैन के 2 युवको से ड्रग्स लाना कबूल किया है। जिनकी तलाश में एक टीम रवाना की गई है। संभावना है कि पूछताछ में कुछ ओर मादक पदार्थ से जुड़े लोगों की जानकारी सामने आ सकती है।

Author: Dainik Awantika