उज्जैन। तराना शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉ. ललित जांगीड़ ने 1 अप्रैल को थाने मे ंशिकायत दर्ज कराई थी कि 27 अप्रैल की शाम इमरान पिता हामिद खान अस्पताल आया था और बोला कि दिन में डॉक्टर को ओपीडी में दिखाया था। उससे दिन में डॉक्टर को दिखाने का पर्चा मांगा। जिससे देखने के बाद इमरान का इलाज किया। जिसके बाद इमरान ने कहा कि तुमने मेरा इलाज ठीक से नहीं किया है। मै पत्रकार हूं, उसने अभद्रता की और वरिष्ठ अधिकारियों से झूठी शिकायत की धमकी देने लगा। उसका मकसद अवैध वसूली करना था। डॉ. जांगीड़ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसआई हरिराम अंगोरिया ने बताया कि गुरूवार को आरोपित इमरान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। इमरान जवाहर मार्ग तराना का रहने वाला है और पूर्व में नगर निगम इंजीनियर के खिलाफ भी असत्य खबर प्रकाशित कर अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
कार चालक पर दर्ज किया लापरवाही का केस
खाचरौद के ग्राम घिनौदा शमशानघाट के पास कार क्रमांक एमपी 09 बीए 4730 के चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में बाइक चला रहे कन्हैयालाल पिता बाबूलाल चंद्रवंशी निवासी बरथुन भाटपचलाना की मौत हो गई थी। वहीं पत्नी पैपाबाई और रिश्तेदार लखन पिता थावर चौहान निवासी बरखेड़ा जावरा घायल हो गये थे। खाचरौद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया था। बुधवार-गुरूवार रात जांच पूरी होने पर मामले में कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है। चालक की तलाश कर कार जप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।