यात्री बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर,बाइक-पिकअप भिडंत में युवक की मौत

उज्जैन। चामुंडा माता चौराहा पर गुरूवार दोपहर देवास के बिहारीगंज मंडी धर्मशाला के पीछे रहने वाला संदीप पिता मोहनसिंह यादव बाइक से गुजर रहा था उसी दौरान देवासगेट बस स्टेंड से तेजगति में यात्री बस आई और पीछे से संदीप की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में संदीप घायल हो गया। चालक ने बस नहीं रोकी और तेजगति से लेकर आगररोड की ओर निकल गया। देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि घायल की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। चौराहा पर लगे कैमरों के फुटेज देखने के बाद बस का पता लगाया जा रहा है।
बाइक-पिकअप भिडंÞत में युवक की मौत
बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के नागदा-जावरा मार्ग पर ग्राम गिनवानिया बिरियाखेड़ी के बीच बुधवार-गुरूवार रात बाइक-पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई। बाइक पर सवार युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला था। बाइक सवार का शव अस्पताल भेजा गया और उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर पहचान सोहन पिता रामलाल निवासी धरम बड़ला उज्जैन के रूप में की गई। रात में ही परिजनों को सूचना दी गई। गोरधन परमार की शिकायत पर मर्ग कायम किया गया। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान सामने आया कि सोहन परिचित से मिलने का बोलकर गया था।

Author: Dainik Awantika