उज्जैन। देवासरोड आरटीओ चौराहा के पास मार्ग के किनारे गुरूवार को आग लग गई। हरे-भरे पेड़ों के बीच सूखे पत्तों से धुआं उठने पर लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। एक फायर फायटर मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। देवासरोड पर प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में इस तरह की आगजनी होना सामने आता है
थाना परिसर में पुतला जलाने वालों पर प्रकरण दर्ज
बुधवार को कांग्रेसियों ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक को जमानत मिलने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के पुतले जलाये थे। कांग्रेसियों ने तराना थाना परिसर में ही पुतले को आग लगा दी थी। उक्त मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन बारोड़, भगवानसिंह सहित अन्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। विदित हो कि उज्जैन कांग्रेस कार्यालय के बाहर जलाये गये पुतले के मामले में भी कोतवाली पुलिस ने 2 नामजद और अन्यों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 2 को गिरफ्तार कर लिया था।