ब्रह्मास्त्र सीरिया
इजराइल ने गुरुवार को सीरिया के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में एयरस्ट्राइक की। इस हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने दावा किया कि मारे गए लोग आम नागरिक थे।
इजराइल ने सीरिया के पांच शहरों पर हवाई हमले किए। इनमें हमा शहर के पास स्थित एक अहम एयरबेस पर एक दर्जन से अधिक हमले शामिल थे। सीरिया के विदेश मंत्रालय के अनुसार, हमले में हमा सैन्य हवाई अड्डा लगभग पूरी तरह तबाह हो गया, और दर्जनों नागरिक और सैनिक घायल हो गए।
स्थानीय नागरिकों के मुताबिक इलाके में पहले इजराइली सैनिकों ने घुसने की कोशिश की थी, लेकिन जवाबी कार्रवाई के बाद पीछे हट गए। इसके बाद हवाई हमले किए गए।