ब्रह्मास्त्र बलरामपुर
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर स्थित तुरीर्पानी प्राइमरी स्कूल में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब मध्यान्ह भोजन में मरी हुई छिपकली मिली है। इस खाने के कारण 20 से 25 बच्चे बीमार हो गए। 10 बच्चों को उल्टी व पेट में दर्द होने लगा। एहतियातन करीब 65 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गजाधरपुर के तुरीर्पानी प्राइमरी स्कूल में आज बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाया गया, था। यही खाना सभी बच्चों को खिलाया गया। खाने के दौरान वंशिका नाम की बच्ची की थाली में मरी हुई छिपकली निकली। तब तक 65 से अधिक बच्चे खाना खा चुके थे। खाना खाने के बाद ही कुछ बच्चों को उल्टी व पेट में दर्द होने लगा। खबर मिलते ही हेडमास्टर सरस्वती गुप्ता, बीईओ रामपत यादव सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया। जहां पर सभी बच्चों का डाक्टरों की टीम ने इलाज शुरू कर दिया।