महेश्वरी किराना दुकान से बेचा जा रहा था नकली एरियल पाउडर- संचालक पर कॉपीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज
उज्जैन। कपड़े धोने के लिए बेचे जा रहे नकली वॉशिंग पाउडर मामले में कंपनी के अधिकारी ने महेश्वरी किराना दुकान संचालक और कर्मचारी के खिलाफ शिकायत करते हुए माधवनगर थाने में कॉपीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है।
फ्रीगंज में सुपर मार्केट महेश्वरी किराना दुकान पर एरियल कंपनी का नकली वाशिंग पाउडर बेचा जा रहा था। गुजरात के अहमदाबाद से कंपनी अधिकारी विशाल सिंह जडेजा मार्केट में अपने प्रोडक्ट की जानकारी लेने के लिए निकले थे। फ्रीगंज में निरीक्षण के दौरान उन्हें महेश्वरी किराना दुकान पर अपनी कंपनी का हूबहू बना नकली प्रोडक्ट दिखाई दिया। जिसे एरियल कंपनी के नाम से बेचा जा रहा था। विशाल जडेजा ने मामले की शिकायत माधवनगर थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने दबिश देकर किराना दुकान से 4 किलो के 14 पैकेट और 1 किलो के 22 पैकेट नकली प्रोडक्ट के बरामद किए हैं। मामले में दुकान संचालक कैलाश चंद्र महेश्वरी निवासी अमर सिंह मार्ग फ्रीगंज और शिव प्रताप सिंह सिरोलिया निवासी सुदामा नगर के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब होगी लॉकडाउन के बाद से शहर में लोगों के साथ जमकर धोखाधड़ी की जा रही है कंपनी के नाम से नकली प्रोडक्ट बेच कर दुकानदार मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। अब तक नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, चश्मा, घड़ी, एप्पल कंपनी की मोबाइल एसेसरी जैसे हजारों के प्रोडक्ट बरामद कर चुकी है।