कर्नाटक से आए भक्त ने महाकाल को 3 लाख 84 हजार का चांदी का मुकुट चढ़ाया 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर में शुक्रवार को कर्नाटक से आए भक्त ने 3 लाख 84 हजार रुपए कीमत का चांदी का एक मुकुट चढ़ाया। 

पुजारी अर्पित शर्मा की प्रेरणा से भक्त ने यह मुकुट मंदिर समिति को भेंट किया। उक्त मुकुट  लगभग 3886.00 ग्राम चांदी से बना है। मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुसार दान भी करते हैं। इसी श्रृंखला में कर्नाटक से आए भक्त विश्वनाथ रेड्डी व वसंत रेड्डी ने भी यह मुकुट बाबा के चरणों में भेंट किया। उनके साथ जूना अखाड़े के सचिव श्री महंत सहदेवानन्द गिरि महाराज भी मंदिर पहुंचे थे। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दानदाता का नंदीहॉल में सम्मान किया गया।

 

Author: Dainik Awantika