उज्जैन। अपने साथ पढ़ाई करने वाली नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा कर चार साल तक युवक ने शोषण किया। नाबालिग अब बालिग हो चुकी थी उसके बाद भी युवक शादी का झांसा दे रहा था। 29 मार्च को युवती के हाथ शादी का कार्ड लगा। जिसमें उसे शादी का वादा करने वाले का नाम था। उसने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद 1 अप्रैल को प्रकरण दर्ज किया और युवक को शादी से 15 दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 29 मार्च को 20 वर्षीय युवती ने शिकायत की थी कि उसके साथ चार साल से ग्राम पीरझलार का रहने वाला दीपक पिता जादूसिंह परिहार 21 वर्ष शादी का झांसा देकर शोषण कर रहा है और अब 15 अप्रैल को दूसरी युवती से शादी कर रहा है। पुलिस ने मामला जांच में लिया और 1 अप्रैल को युवक के खिलाफ धारा 64 (2) (एम), 137 (2), 87 भारतीय न्याय संहिता और 51, 6 पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। युवक की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि दिपक परिहार द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह युवती के साथ ही अध्ययन करता था, नाबालिग होने के दौरान उसने युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाये थे।