शराब दुकान को लेकर रहवासियो द्वारा विरोध कर स्थान परिर्वतन की मांग
खाचरौद। नगर का मुख्य मार्ग जावरा नाका, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, रेल्वे स्टेशन मार्ग क्षेत्र के निवासी वर्तमान में संचालित होने वाली देशी व अग्रेंजी शराब की दुकान जो की यात्री प्रतिक्षालय के पास बन रही है। मुख्य मार्ग होने से स्थानीय शिक्षकगण व रहवासीयो द्वारा कड़ा विरोध व शासन के प्रति आक्रोश उभर गया। मुख्य चैराहा है जहॉ से महिलाएं व छात्राओं के आने जाने व प्रतिक्षालय में रूक कर बसो का इंतजार करते है वही पास ही शराब की दुकान खुलने से रहवासीयो ने कड़ा आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। सभी रहवासियों द्वारा कहना है कि यहॉ क्षैत्र की महिलाओ का आना जाना तथा 100 फीट पर बच्चों की आँगनवाड़ी केन्द्र , सामने पी.डब्ल्यू डी. विभाग का कार्यालय है। यहा आमजन का आना जाना बना रहता है। शराब की दुकान खुलने से यातायात अवरूद्व व शराबी प्रवृत्ति के लोगो के कारण आमजन को परेशानी जैसे छेड़छाड़ तथा मांसाहारी दुकानो का व्यवसाय भी भविष्य में खुलने के आसार हैं यात्रि प्रतीक्षालय में शराबियों के बैठने का अड्डा बन जायेगा। जिससे यहॉ के रहवासीगणों को परेशानी हो सकती है। क्षैत्र के शिक्षकगण व रहवासियों द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अनुविभागीय अधिकारी पुरूषोत्तम कुमार को ज्ञापन सौंपते हुवे बताया कि रहवासी क्षेत्र से महिलाओं व बच्चो कोे परेशानी हो सकती है और आये दिन अपराध होगें। आमजन की समस्या का निराकरण शराब की दुकान का अन्य क्षैत्र में परिवर्तन करने की पुरजोर मांग की गई है।
फोटो:- 55 ज्ञापन सौपते रहवासीगण
56 प्रतिक्षालय के पास शराब की दुकान