उज्जैन। घरों बाहर खड़े वाहनों के कांच फोड़ने वाले बदमाश सक्रिय दिखाई दे रहे है। गुरूवार-शुक्रवार कार्तिक चौक में 2 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। जिसके फुटेज भी सामने आये है। मामले की शिकायत खाराकुआ थाना पुलिस से की गई है। पुलिस बदमाशों की बाइक का नम्बर ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।
कार्तिक चौक हाथी वाले पंडे की गली में यशवंत पिता गोविंदलाल शर्मा ने अपनी अर्टिका कार क्रमांक एमपी 13 झेडई 4482 घर के बाहर खड़ी थी कि शुक्रवार सुबह जागने के बाद सामने आया कि उनकी कार का अगला कांच फूटा हुआ है। आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे गये तो पूरा घटनाक्रम कैद दिखाई दिया। रात 3.38 मिनट पर बाइक पर सवार होकर आये 2 बदमाश कार के पास पहुंचे और बड़ा पत्थर कांच पर फेंका। घटना के बाद दोनों तेजी से भाग निकले। बाइक चला रहे बदमाश ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था, वहीं पीछे बैठे पत्थर मारने वाले बदमाश ने कम्बल ओढ़ रखा था। कैमरे में कांच फोड़ते दिखे 2 बदमाशों की शिकायत यशवंत शर्मा ने खाराकुआ थाना पहुंचकर की। पुलिस जांच के लिये कार्तिक चौक पहुंची और मामले में शिकायती आवेदन लेकर कैमरे में कैद दिखे बदमाशों की पहचान के साथ उनकी बाइक का नम्बर ट्रेस करने का प्रयास शुरू कर दिया। विदित हो कि शहर के कुछ दिन पहले क्षीरसागर क्षेत्र और बहादूरगंज में भी घरों के बाहर खड़ी कारों के कांच फोड़ने के मामले सामने आये थे। उस वक्त कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई थी। इससे पहले भी शहर में कई स्थानों पर वाहनों के कांच फोड़ने के मामले सामने आ चुके है।