पत्नी जिंदा, उसके मर्डर के जुर्म में जेल काटी, बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी

बेंगलुरु। कर्नाटक के कोडागु जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 2020 में जिस महिला की मौत मानकर उसके पति को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया था, वह अब जिंदा मिली है। महिला को 1 अप्रैल को एक होटल में देखा गया। जहां वह बॉयफ्रेंड के साथ भोजन कर रही थी। इस घटना ने पुलिस जांच की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है। कोर्ट ने इसे बेहद गंभीर मामला मानते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को तलब कर 17 अप्रैल तक पूरी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। दरअसल, कोडागु जिले के कुशलनगर के पास एक गांव में रहने वाले सुरेश ने 18 साल पहले मल्लीगे नाम की एक महिला से शादी की थी।

Author: Dainik Awantika