जल्दी पैसे कमाने की लालच में स्टूडेंट्स बने आरोपी

डिजिटल अरेस्ट करने वालों को दिए खाते, ट्रांजैक्शन की डिटेल निकाल रही पुलिस

ब्रह्मास्त्र इंदौर

महिला को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी छात्र हैं, जो जल्दी पैसा कमाने की लालच में अपने बैंक खाते साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे। पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच को इस मामले में दिल्ली की मिली है।

दरअसल, नवंबर 2024 में इंदौर की एक महिला ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। उसे एक व्यक्ति ने अधिकारी बनकर कॉल किया और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर उसके बैंक खाते से पांच लाख रुपए उड़ा लिए। डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि, मामला दर्ज होने के बाद जांच की तो पता चला कि महिला का पैसा छतरपुर, बेंगलुरु और कानपुर में ट्रांसफर हुए हैं। छतरपुर में दो लाख रुपए एक खाते में जमा हुए थे। खाता धारक नरेंद्र कुमार अहिरवार निवासी छतरपुर को गिरफ्तार किया। नरेंद्र ने पूछताछ में दो लोगों के नाम बताए थे। उसने कहा था कि इन दोनों ने उसका बैंक खाता और उसका कंट्रोल देने को कहा था। क्राइम ब्रांच की टीम के हाथ में आने के पहले वे भाग निकले थे। मगर टीम उनके पीछे लगी रही और शुक्रवार को दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया।

Author: Dainik Awantika