डीपीओ संजीव श्रीवास्तव ने पुनः संभाला पदभार

 

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी इंदौर संजीव श्रीवास्तव की बड़ी जीत न्यायालय में हुई है। श्रीवास्तव शुरू से जिला प्रशासन के प्रत्येक कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए है।
ऐसे में उन्हें न्यायालय से न्याय मिला है। उन्होंने ने पुनः अपना पदभार ग्रहण उसी पद पर कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 के एक प्रकरण के संबंध में उनके विरुद्ध विभागीय जांच लंबित थी, जिसके चलते उन्हें पद से विरत किया गया था।
जिसके विरुद्ध माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, खण्डपीठ इंदौर मध्य प्रदेश के समक्ष याचिका दायर की गई, जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा विभागीय आदेश के विरुद्ध अंतरिम रोक (स्टे) जारी की है, जिससे श्री श्रीवास्तव को राहत प्राप्त हुई है।
न्यायालय के रोक के पश्चात श्रीवास्तव ने विधिवत रूप से अपने कार्यालय में पुनः कार्यभार संभाल लिया है।
इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव के अधिवक्ता रजत रघुवंशी, एवं शिव कुमार श्रीवास्तव एवं दीपांशु सिंह उपस्थित रहे।
उन्होंने न्यायालय के आदेश की प्रति प्रस्तुत कर पदभार ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कराई।
श्रीवास्तव ने पुनः पदभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि वे सदैव विभागीय मर्यादाओं एवं कर्तव्यों का पालन करते रहे हैं और आगे भी सेवा भावना से कार्य करते रहेंगे।
याचिकाकर्ता कि और से अधिवक्ता रजत रघुवंशी के द्वारा पैरवी कि गई।

Author: Dainik Awantika