इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले एक 18 वर्षीय छात्र की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। सीने में तेज दर्द और घबराहट के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार, अर्जुन (18) पुत्र जवाहर पटेल निवासी बंजारा धर्मशाला के पास को शनिवार देर रात परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसे पहले पास के निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां से हालत गंभीर बताकर एमवाय रेफर किया गया। कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अर्जुन के मौसा पप्पू पटेल ने बताया कि रात करीब 3 बजे अर्जुन को घबराहट होने लगी और सीने में तेज दर्द हुआ। सभी लोग सोए हुए थे, जब अर्जुन की हालत बिगड़ी तो उसे तुरंत अस्पताल ले गए। परिजन ने बताया कि शनिवार को अष्टमी के चलते घर में पूजन हुआ था। परिवार के सदस्य व्रत पर थे। अर्जुन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। पिता जवाहर पटेल सब्जी का व्यवसाय करते हैं। मूल रूप से परिवार पन्ना जिले का रहने वाला है। अर्जुन इन दिनों इंदौर में रहकर फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था।