नई दिल्ली। सऊदी अरब सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए भारत और पाकिस्तान सहित 14 देशों के नागरिकों के लिए कुछ खास तरह के वीजा जारी करने पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है। सऊदी विदेश मंत्रालय द्वारा लगाई गई इस रोक के तहत उमराह, बिजनेस और फैमिली वीजा शामिल हैं। यह पाबंदी फिलहाल जून मध्य तक लागू रहने की उम्मीद है। जिन 14 देशों पर यह वीजा प्रतिबंध लागू किया गया है, उनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया और यमन शामिल हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि जिन लोगों के पास पहले से उमराह वीजा है, वे 13 अप्रैल 2025 तक सऊदी अरब में प्रवेश कर सकते हैं।